पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
भाजपा विधि प्रकोष्ठ पूर्णिया जिला के द्वारा आज मुख्तार खाना में जिला कार्यकारिणी कमिटी की बैठक आहूत की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक मनोज हार्दिक ने किया। इस मौके पर वरिष्ट अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि सेंट्रल नोटरी की फार्म भरने की जानकारी के बिना एक भी अधिवक्ता को इसका लाभ नहीं मिल सका , जबकि बगल के जिले मधेपुरा में नौ अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिला । इसलिए अधिवक्ताओं को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है । इसी प्रकार केन्द्रीय सरकार से भारतीय बार काउंसिल दिल्ली के अध्यक्ष द्वारा अधिवक्ताओं के लिए 20 लाख रुपए का बीमा कवर, फ्री मेडिक्लेम और जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता के लिए मांग पर परिचर्चा हुई । अधिवक्ता भुवन पांडे ने भारतीय जनता पार्टी अधिवक्ता मंच प्रथम संयोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक को एमएलसी बनाने की बात कही, जिसका उपस्थित अधिवक्ताओं ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ से जुड़े नए पुराने कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक मनोज हार्दिक ने अधिवक्ताओं के केन्द्रीय तथा प्रदेश स्तरीय सुविधाओं के लिए परिचर्चा किए और जानकारी दिए तथा आने वाले चुनाव के मद्देनजर विधि प्रकोष्ठ के सहभागिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । सदस्य अधिवक्ता श्री भुवन पांडे, सत्यशील कृष्णन, मोo खालिद, संजीव कुमार सिन्हा,प्रवीण पासवान, सुशील चंद्र झा ,राजेश झा, जसवंत कुमार ,धीरज कुमार, सुभाष पाठक ,अरुण मिश्रा ,राजीव रंजन झा ने अपने-अपने विचार रखे