दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व भागवत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

पूर्णिया/मनोज कुमार
 बायसी नगर निगम पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा एवं 1008 शतचंडी महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन माँ भवानी सेवा न्यास समिति बायसी की ओर से किया जा रहा है।  जिसकी शुरूआत शनिवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 10 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा।
शनिवार को हुए कलश यात्रा में  हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने परमान नदी से जल भरकर गाजे बाजे के साथ कथा स्थल तक पहुँचे।
कथा वाचन के लिए मुख्य रूप से वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचीका देवी प्रतिमा जी पधारें है,और साथ में काशी से भी अंतरराष्ट्रीय यज्ञाचार्य हरीबंधु जी महाराज और पंडित पहुँचे है। आयोजक कमिटी ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से होगी। भागवत कथा सुनने के लिए दुर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं आएंगे, जिसको ठहरने के लिए यहां भव्य पंडाल बनाया गया है। साथ ही रहने खाने की ब्यवस्था भी की गई है।
इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा समिति के प्रशांत कोन, निशु कोन, दुसानकर मीनू निशा ,वीना देवी,पिंकी कुमारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कुर्बान अली कालू दास सत्यनारायण यादव सोनू झा आदि शामिल थे

Post a Comment

Previous Post Next Post