शिक्षिकाओं के लिए पॉस्को एक्ट संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत जिला के कस्तुरबा गाँधी विद्यालय सहित कुल 50 विद्यालयों की शिक्षिकाओं को पॉस्को एक्ट संबंधी एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला (भा०प्र०से०) एवं डॉक्टर अभय कुमार चौधरी एवं नोडल पदाधिकारी महिला विकास निगम सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती रीना श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शिक्षिकाओं को पॉस्को एक्ट के तहत प्रषिक्षण के दौरान बाल शोषण] लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पॉस्को) एवं 18 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों का शोषण से सुरक्षा के बारे में गहन जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिला समन्वयक, लैंगिक विषेषज्ञ, सेक्स वर्कर, मिशन शक्ति, मिशन समन्वयक, बचपन बचाओं आंदोलन एवं संबंधित पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति एवं कर्मी उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post