16 एवं 17 फरवरी होने वाले देशव्यापी चक्का जाम को लेकर बैठक

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
देश ब्यापी कानून हिट एंड रन के खिलाफ 16 एवं 17 फरवरी को देश ब्यापी चक्का जाम को लेकर पूर्णियाँ टाउन हॉल में ऑटो टोटो चालक संघ की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्णिया ऑटो टोटो संघ के अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर ऊर्फ लड्डू  ने किया।  इस बैठक में ऑटो एवं टोटो चालक के अलावा सैकड़ों की संख्या मे बस चालक, ट्रकचालक,परिवहन मित्र कामगार संघ एवं टैक्सी चालक उपस्थित हुए। वही कॉमरेड राजकुमार झा के नेतृत्व में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार द्वारा हिट एंड रन कानून के खिलाफ निकाला गया जन जागृति जत्था पटना से निकलकर बिहार के कई जिलों का भ्रमण करते हुए पूर्णिया पहुंचा।  जहां पर जन जागृति रथ का पूर्णिया ऑटो टोटो संघ ने जोरदार स्वागत किया। जन जागृति रथ में राजकुमार झा के अलावा पप्पु यादव एवं देवेंद्र तिवारी मौजुद थे। इस सभा को संबोधित करते हुए कामरेड राजकुमार ने इस हिट एंड रन कानून को चालकों के खिलाफ मौत का फरमान बताते हुए सरकार को जमकर कोसा। वही 16 एवं 17 फरवरी को होने वाले आंदोलन को शत प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया।  सभा के अंत में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ की जिला इकाई पूर्णिया ऑटो टोटो चालक संघ के अगले सत्र के लिए नई कमिटी का गठन किया गया एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार झा के द्वारा सम्मानित किया गया। 
नई कमिटी में अध्यक्ष के रूप में पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर ऊर्फ लड्डू मनोनित हुए। उपाध्यक्ष के रूप में आफताब आलम, जिला सचिव के रूप में संतोष कुमार,सह सचिव के लिए बंटी रजक एवं संयुक्त सचिव के रूप में विजय कुमार मिश्र के नाम पर मुहर लगी। कोषाध्यक्ष का पदभार विकास कुमार को सौप गया।  सभा में उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन की मजबूती की कामना की।सभा को परिवहन मित्र कामगार यूनियन के नेता पंकज कुमार मिश्र एवं पूर्णिया ऑटो टोटो संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद शमीम ,कामरेड श्याम प्रसाद आदि नेताओं ने भी संबोधित किया

Post a Comment

Previous Post Next Post