कटिहार। कुरसेला प्रखंड के स्टेशन रोड संपत राज देवी उच्च कन्या विद्यालय के समीप गोदाम से गुरुवार रात्रि अज्ञात चोरों ने तकरीबन 80 बोरा मक्का व बगल के गोदाम से छर मखाना चोरी होने की जानकारी सामने आई है। इस बाबत मक्का व्यवसाय गणपति ट्रेडर्स के मालिक धीरज कुमार जायसवाल ने कुर्सेला थाना में आवेदन देकर चोरी की घटना का जानकारी दिया है। पुलिस ने गोदाम पहुंचकर चोरी के घटना का तहकीकात किया।
थाना को दिय आवेदन में चोरी घटना से पीड़ित धीरज कुमार जायसवाल ने बताया है कि गोदाम में रखें का 70 से 80 बोरा मकई अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख बताया गया है। व्यवसाय जायसवाल ने आवेदन में जिक्र किया है कि वह सुगठिया बाजार थाना गोपालपुर जिला भागलपुर से कुर्सेला आकर अयोध्यागंज बाजार निवासी मनोज कुमार जायसवाल का गोदाम भारा पर लेकर व्यवसाय मक्का पिछले दो साल से मक्का का व्यवसाय करते आ रहे हैं। आवेदन में मक्का व्यवसायी ने बताया है कि उनके पड़ोस के अनिल अग्रवाल व मोनू अग्रवाल के गोदाम से मखाना और छर चोरी होने का जानकारी मिला है। मक्का व्यवसाय ने कुरसेला थाना अध्यक्ष चोरों का पहचान कर चोरी का सामान बरामद करने की गुहार लगाया है।