पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
शनिवार को रौटा थाना परिसर में रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन कर स्थानांतरित तीन पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार चौबे एवं हरे राम यादव को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापन, स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया एक चक्के की तरह घूमते रहती है। इन सभी चक्र से सभी कर्मियों को एक बार गुजरना पड़ता है। इस प्रक्रिया से कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी को आहत होने की जरूरत नहीं है। थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन की अगुवाई में सबसे पहले तीनों स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर एवं सॉल ओढ़ाकर उपहार देते हुए भावभीनी विदाई दी गई।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इन तीनों पुलिस पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल में जिस प्रकार परिश्रम व कर्मठता से दायित्व निर्वहन किया है । इससे सीख लेनी चाहिए। भगवान से प्रार्थना किया गया कि अब यह तीनों पुलिस पदाधिकारी जहां भी रहे। खुशहाल रहे। तथा इसी तरह कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी पुर्वक अपने कार्यों को अंजाम देते रहे। इस दौरान मुख्य रूप से पु अनि रंजीत कुमार भारती, पी एस आई मुकेश कुमार, दीपक कुमार गौतम, चौकीदार सुशील कुमार राय, श्रवण कुमार, दशरथ कुमार राय, डॉटा ऑपरेटर राहुल कुमार, वार्ड सदस्य सादाब अंजुम,मो बाबुल, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे।