बिना इजाजत स्कूल में बारात ठहराने टेंट लगाने को लेकर दिया आवेदन

कटिहार। कुरसेला प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सर्वोदय तीनघरिया  के परिसर में बिना अनुमति के शादी का टेंट लगाने तथा बारात को ठहराने को लेकर धनंजय कुमार झा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि गांव के ही पप्पू मंडल  के बहन की शादी 8 फरवरी को होना तय हुआ था। जिसको लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सर्वोदय तीन घटिया के परिसर में शादी टेंट बारात ठहरने के लिए लगाया गया था। क्योंकि मेरा घर विद्यालय के बगल में ही है तो रात भर बारातियों के द्वारा डीजे बजाकर हमें परेशान किया गया। फिर भी मैंने कोई आपत्ति नहीं जताई ।जब मेरे घर के ऊपर पथराव किया गया तो पथराव की बात रखने के लिए मेरी पत्नी पप्पू मंडल के यहां गई तो उन लोगों के द्वारा मेरी पत्नी को गाली दी गई। गाली गलौज की जानकारी मैंने ग्रामीण तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिया प्रधानाचार्य मेरे घर पर आकर घटना की जायजा ले ही रहे थे कि फिर से वे लोग आकर गाली गलौज करने लगा । 
पीड़ित धनंजय कुमार झा ने गाली गलौज को लेकर दो लोगों के विरुद्ध प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है तथा विद्यालय परिसर में बिना अनुमति के शादी का टेंट लगाने बारात  विद्यालय परिसर में वाहन पार्किंग करने को लेकर उचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संदर्भ में  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया भक्त ने कहा की विद्यालय परिसर में बिना अनुमति के शादी का टेंट लगाने का आवेदन प्राप्त हुआ है। विद्यालय परिसर में शादी का टेंट  लगाने का कोई प्रावधान नहीं है । इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।
वही प्रधानाध्यापक ने कहा कि बिना अनुमति के विद्यालय में शादी का टेंट लगाया गया था । इसकी जानकारी मुझे 9 तारीख के सुबह प्राप्त हुई। किसके आदेश पर विद्यालय परिसर मे बाराती का टेंट लगाया गया था। ग्रामीण से जानकारी  प्राप्त की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post