आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों की बैठक

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, स्वतंत्र पारदर्शी एवं निश्चित समय पर संपन्न करने तथा सरस्वती पूजा एवं अन्य पर्व त्यौहार के मद्देनजर विधि व्यवस्था संसाधन को लेकर वरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन सामाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आयोजित की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन प्रक्रियाओं को सभी अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें। वही बताया गया कि जिले में कुल 2200 मतदान केंद्र बनाया गया है । सबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी बेहतर समन्वय बनाकर समग्र रूप से चुनाव संबंधित तैयारी में लगे। संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया मतदान हेतु 1165 भवन बनाया गया है। संबंधित बुथों के लोकेशन का भौतिक मैपिंग तैयार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार लोकसभा आम निर्वाचन में पीसीसीपी पेट्रोलिंग -कम- कलेक्शन की व्यवस्था नहीं होगी। इसलिए अनुभवी एवं योग्य सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति शीघ्र करें। वही सभी थाना अध्यक्षों को निर्धारित समय पर शस्त्र भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। 
वहीं उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर विसर्जन हेतु प्रोसेशन निकालने के लिए पूजा समिति को लाइसेंस लेना आवश्यक होगा।बिना निबंध कोई भी प्रोसेशन नहीं निकलेगा। 
बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सभी थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे और अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post