परीक्षा देकर लौट रहे 3 छात्र सड़क दुर्घटना में घायल

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में बीए पार्ट वन के प्रेक्टिकल का एग्जाम देकर लौट रहे तीन छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानियों की मदद से सभी को जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं घायलों ने फोन कर परिजनों को घटना की सूचना दी है। हादसा के.नगर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप हुआ है। सड़क हादसे में घायल हुए छात्रों की पहचान जानकीनगर थाना क्षेत्र के महराजी गांव निवासी आशीष कुमार, लाली कुमारी और नीतीश कुमार के रूप में हुई है। 
घटना की जानकारी देते हुए छात्र आशीष कुमार ने बताया कि आज तीनों का बीए पार्ट वन का प्रैक्टिकल एग्जाम था। एग्जाम सेंटर मरंगा थाना क्षेत्र के पी एस डिग्री कॉलेज हरदा में था। जिसे देकर वे तीनों बाइक से लौट रहे थे। के.नगर पेट्रोल पंप से बाइक में ईंधन लेने के बाद 
वे मुख्य सड़क पर चढ़ रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे बुजुर्ग के बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाएं बाइक पर बैठे बुजुर्ग ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानियों की मदद से जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post