पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में एक महिला की अलाव की आग में झुलसने से मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वे अलाव के समीप बैठकर आग ताप रहीं थीं। आग की लपटों से महिला के शरीर का 70 फीसद से अधिक हिस्सा झुलस गया था। घटना के फौरन बाद आग में झुलसी महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। दर्दनाक घटना बीकोठी थाना क्षेत्र के ओरलाहा गांव की है। मृतका की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के ओरलाहा गांव निवासी कमलेश्वरी पासवान की पत्नी अरुणा देवी (60) के रूप में हुई है।
दामाद विनोद पासवान ने बताया कि ठंड लगने पर रविवार शाम उनकी सास चबूतरे में अलाव जलाकर आग ताप रही थीं। कि तभी कुछ पल के लिए उनका ध्यान भटका और इसी दौरान उनकी साड़ी का निचला हिस्सा अलाव के आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो उठी। जिसके बाद चीखने की आवाज घर में मौजूद सदस्यों ने किसी तरह आग बुझाया और आग की लपटों में झुलसी महिला को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।