जेबीसी नहर से तैरता हुआ बुजुर्ग का शव बरामद

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
जानकीनगर थाना क्षेत्र के कामत टोला वार्ड 8
में संदिग्ध अवस्था में जेबीसी नहर में तैरता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। अज्ञात शव वृद्ध का है। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ नहर के किनारे उमड़ी पड़ी। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी।जिसके बाद मौके पर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह गांव के कुछ लोग नहर किनारे टहलने गए थे। तभी कुछ लोगों की नजर नहर में तैरते शव पर पड़ी। शव को देखकर लगता है कि किसी ने हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है। वहीं कुछ लोग नहर में डूबने से वृद्ध की मौत की बात कर रहे हैं। इधर शव मिलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ नहर किनारे जुट गई। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कॉल कर जानकीनगर थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी। 
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी में तैरते शव को नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया ले आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post