कटिहार जिले के कुर्सेला न 31 कोसी पुल कबीर मठ के समीप भीषण सड़क हादसा , रांची से सिलीगुड़ी जा रही यात्रियों से भड़ी शिवम डीलक्स बस सड़क किनारे गड्ढे में पलटी , चार दर्जन से अधिक लोग घायल ।
एनएच 31 पर मचा कोहराम , बसों में फंसे यात्रियों में मची चीख पुकार ।
मौके पर पहुंची कुर्सेला व पोठिया पुलिस , मुख्य पार्षद प्रतिनिधि , पूर्व जिलापार्षद व स्थानीय ग्रामीण ने घायलों को बस से निकाल कर कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । वहीं अभी भी कई लोगों के बस में फसें होने की बात सामने आ रही है । हालांकि गणिमत है कि किसी के मौत की सूचना नही है ।