132 बोतल शराब के साथ 2 गिरफ्तार पहिया वाहन जब्त

किशनगंज। बहादुरगंज पुलिस को शराब धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एलआरपी चौक के निकट शक के आधार पर एक चार चक्का वाहन को रोका ।पुलिस के द्वारा जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमे से पुलिस  पुलिस ने 132 बोतल अलग अलग ब्रांड का विदेशी शराब जब्त किया है ।जिसके बाद वाहन सवार दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । 
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक कुमार रंजय ने बताया कि शराब बंगाल के रास्ते दरभंगा ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया की  चार चक्का वाहन से कुल 132 बोतल विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब को जब्त किया गया है ।उन्होंने बताया की  मौके से दो आरोपी संजीत कुमार यादव एवं रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जहां गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post