कोढ़ा/ शंभु कुमार
पुलिस महानिदेशक बिहार पटना द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में बुधवार को कोढ़ा थाना प्रांगण में थाना अध्यक्ष आलोक राय के नेतृत्व में बिहार पुलिस दिवस मनाया गया जिसमें मौजूद कोढ़ा थाना के सभी पुलिसकर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई।इस दौरान थाना अध्यक्ष आलोक राय ने कहा कि यह प्रण जन विश्वास संकल्प हमारा के तहत दिलाई गई। इसमें शिकायत और एफआईआर दर्ज करने के साथ, महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कार्रवाई महिला पुलिस द्वारा करना ,
महिलाएं डायल करें 112 , गांव टोले के अपराध का सर्वेक्षण करना,सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने के साथ सक्रिय किस्म के हर अपराधियों पर हर समय निगरानी करना शामिल है। साथ ही बताया की पंच प्रण के अंतिम अंक शून्य है इसका मतलब जीरो टॉलरेंस पर पुलिस आमजनों की सुरक्षा की दृष्टि कोण से कार्य करेगी , महिला अपराध के विरुद्ध, रंगदारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार के विरुद्ध, आधिकरिक पद दुरूपयोग व अनुसूचित आचरण, पुलिस स्टेशन के रखरखाव के साथ वर्दी का अनुचित पहनावा शामिल है ।वही इस बिहार पुलिस दिवस के आयोजन में पुअनि रायबहादुर शर्मा, समरजीत कुमार, अमरेश कुमार,परिपुअनि राकी कुमार,मनु कुमार ओझा,आरती कुमारी,सअनि अमरेश कुमार,अमरजीत कुमार, पीटीसी टुनटुन कुमार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।