कदवा प्रखंड मुख्यालय में शोभा की वस्तु बनी लिफ्ट खा रही है बरसों से जंग



संवाददाता:-प्रभात सिंह


कदवा प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में, पिछले तीन वर्ष पूर्व बनी  प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र भवन मैं लगी लिफ्ट 3 वर्षों से काम नहीं कर रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रखंड के प्रौद्योगिकी केंद्र भवन में दूसरी और तीसरी मंजिल जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बताते चले की वर्षों पूर्व लगी लिफ्ट अब तक चालू नहीं होने से प्रखंड क्षेत्र के विकलांगों को सीढ़ी चढ़कर दूसरी और तीसरी मंजिल पर जाकर ऑनलाइन कार्य करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


लोगों के सहारे उन्हें पकड़ कर दूसरी और तीसरी मंजिल पर पहुंचकर प्रखंड का काम कराने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं ।इससे प्रखंड क्षेत्र के विकलांगों में काफी पदाधिकारी के ऊपर उदासीनता नजर आ रही है ।वही कुम्हड़ी निवासी सुरेश महलदार ने बताया कि जब भी प्रखंड मुख्यालय में काम पड़ता है ,तो उन्हें एक पैर के सहारे सीढ़ी चढ़कर कार्य करवाना पड़रहा हैं।

जब भी प्रखंड मुख्यालय जाते हैं तो लिफ्ट बंद पड़ा हुआ होता है बंद परा हुआ लिफ्ट में जंग मार रही है ,सिर्फ प्रखंड मुख्यालय का लिफ्ट शोभा का वस्तु बनकर रह गई है। लोग आए दिन इसे देखते रहते हैं की कब चालू होगी। कब पड़ेगी पदाधिकारी की नजर। स्थानीय लोग भी इस बात को लेकर नाराजगी जाता रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post