बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

  



मीरगंज/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया। बुधवार को मीरगंज थाना में विशेष कर महिला फरियादियों में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के द्वारा महिला हेल्प डेस्क की विधिवत शुरुआत की गई मौके पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला फरियादियों के लिए महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगी। और वे थाना में महिला फरियादियों से बात करते हुए उनके समस्या को सुनते हुए अग्रतर कारवाई करेंगी। वही मौके पर साल 2024 के लिए बिहार पुलिस के पांच प्रण के लिए भी थाना में मौजूद सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को शपथ भी दिलाई गई। 


जिसमें सो फीसदी शिकायत दर्ज कर वादी को प्राप्ति रशीद उपलब्ध कराना, महिला अपराध को लेकर सुनवाई से लेकर कार्रवाई तक महिला पुलिस प्राधिकारी के द्वारा करना साथ ही महिलाओं को थाना से संबंधित शिकायत पर 112 डायल करने, गांव मोहल्ले में अपराध सर्वेक्षण करना, संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, 

75 दिनों में अनुसंधान का निष्पादन, 

30 मिनट में थाना पर नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराना

30 दिनों में जांच को पूर्ण करना एवं वादी को निः शुल्क प्रति उपलब्ध कराना एवं नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन आदि को पूरा करना। वही मीरगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी एस आई रूपा कुमारी , एस आई धर्मदेव प्रसाद, एस आई रामबाबू प्रसाद यादव , एस आई सुनील कुमार , एस आई  भुनेश्वर प्रसाद पंडित एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे l

Post a Comment

Previous Post Next Post