अमौर/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया। अमौर प्रखंड मुख्यालय के डाक बंगला परिसर में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की, बैठक का नेतृत्व विधानसभा प्रभारी अबुकेश भाई ने की, बैठक में मुख्य रूप सेराकेश यादव जोनल प्रभारी, सत्येंद्र कुमार जिला प्रभारी, अबुकेश विधानसभा प्रभारी, सुदीप राय उर्फ मुन्ना राय, जमील अख्तर, तिलक यादव, अभिषेक कुमार, मोo जमालुद्दीन, मुन्तजिर आलम, जहांगीर, खलील अंसारी, शमीम अख्तर मिंटू वसीम आलम शामिल हुए। मौके पर दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि देश में बढ़ रहे बेरोजगारी और अराजकता को जड़ से खत्म करने के लिए युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ना आवश्यक है।
उंन्होने कहा कि दिल्ली में किए गए विकास को लोगों ने देखा है और स्वीकार भी किया है, यह बात पूरे देश में अब फैल रही है देश बदल रहा है। बिहार में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ उभरेगी, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश यादव जोनल प्रभारी ने कहा कि अमौर विधानसभा में पार्टी की मजबूती को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण है, उन्होंने निर्देश दिया कि बूथ स्तर से पंचायत स्तर व प्रखंड स्तर पर कमिटी मजबूत की जाए, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित हो।