अमौर/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया। अमौर थाना क्षेत्र के एक प्रवासी मजदूर युवक की मशीन की चपेट में आने से हैदराबाद में दर्दनाक मौत हो गई है । मृतक युवक मो मुन्ना उम्र 19 वर्ष पिता शेख मैनुद्दीन भवानीपूर पंचायत के वार्ड न० 15, सिहालो गांव निवासी बताया गया है । घटना रविवार की रात 11 बजे हैदराबाद में घटी है । घटना की सूचना मृतक युवक के साथ हैदराबाद गये भवानीपूर पंचायत के प्रवासी मजदूर मो राहुल व मो दिलदार ने मोबाइल पर मृतक परिजनो को दी है । घटना की सूचना मिलते ही मृतक युवक के माता पिता व परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया है ।
मृतक युवक के पिता शेख मैनुद्दीन ने रोते विलखते हुए बताया कि उसका पुत्र मो मुन्ना काफी मेहनती था। उसकी शादी अभी नहीं हुई थी । घर की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वह गांव के अन्य प्रवासी मजदूरों साथ 26 जनवरी 2024 को पहली बार हैदराबाद गया था और पाइप फैक्ट्री में काम पकड़ा था। पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक का शव गांव लाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी ।