ट्रीपल लोडिंग बाइक सवार छात्र ट्रैक्टर के नीचे घुसा, मौत

पूर्णिया। धमदाहा थाना क्षेत्र में सरस्वती के प्रतिमा का विसर्जन कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार सामने से आ रही ट्रैक्टर के नीचे घुस गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई वही 2 गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने धमदाहा बड़हारा सड़क को जाम कर दिया है‌। जिसे अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने हटवा दिया। बताया जाता है कि शाम 7.15 बजे धमदाहा-बड़हरा सड़क पर चंदरही मरिया मुसहरी से आगे धमदाहा से बड़हरा की तरफ जा रहे ट्रैक्टर में पश्चिम से पूर्व धमदाहा की ओर जा रही बाइक ट्रैक्टर में सामने से घुस गई। इस घटना में चंदरही गांव वार्ड नंबर 7 निवासी सोनेलाल पासवान का 17 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि बाइक पर सवार चंदेश्वरी पासवान का 43 वर्षीय पुत्र सुनील पासवान एवं रामदास शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन फानन में तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सौरव कुमार को मृत घोषित कर दिया है।‌ वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्ति की प्राथमिक उपचार करने के बाद तत्काल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post