बाइक और टोटो की टक्कर में 1 की मौत 4 घायल

सिटीहलचल न्यूज़। पूर्णिया में बाइक और टोटो की टक्कर में दो दोस्त भीषण सड़क हादसे के शिकार हो गए। इस हादसे में बाइक सवार एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। वहीं टोटो सवार 3 अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि न सिर्फ ऑटो पलट गई बल्कि बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। घटना रानीपतरा प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहँचान रानीपतरा के भोगा करियात पंचायत के छतिया गांव निवासी मो. जसीम के बेटे मो शहजाद (16) के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान मो. जुबेर के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मो. जसीम ने बताया कि मृतक देर रात अपने दोस्त के साथ पूर्णिया से महेंद्रपुर की ओर जा रहे थे। कि तभी रानीपतरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी-सोनाली सड़क मार्ग पर वीआईपी धर्मकांटा खखरेली के समीप बाइक और टोटो की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक ड्राइव कर रहे मो शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठे मो. जुबेर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद स्थानीय मौके पर जुटे और फिर पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद घायल मो जुबेर को नाजुक हालत में जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post