सरस्वती पूजा में बच्चों के बीच विवाद में बुजुर्ग की पीटपीट कर हत्या

सिटीहलचल न्यूज़। पूर्णिया में सरस्वती पूजा के दौरान बच्चों के बीच हुई लड़ाई से जुड़े विवाद को सुलझाने गए एक व्यक्ति की पीट -पीटकर हत्या कर दी गई। घटना कसबा थाना क्षेत्र के जियनगंज की है। मृतक की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के जियनगंज निवासी मनोहरी ऋषि (64) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक की पुतोह फुलिया मुस्मात ने बताया कि उनके गांव से 500 मीटर दूर जियनगंज में ही सरस्वती पूजा को लेकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर पूजा पंडाल में उनके बेटे की कुछ बच्चों से आपसी कहासुनी हो गई थी। ये कहासुनी बाद में हाथापाई में बदल गई। हालांकि मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तब किसी तरह इस मामले को शांत करा दिया। मौके से किसी ने कॉल कर मनोहरी ऋषि को बेटे के साथ हुए झगड़े की जानकारी दी। जिसके बाद देर शाम वे अकेले ही बाइक लिए वहां मौजूद हमलावार पक्ष को समझाने और विवाद सुलझाने चले गए। 
हालांकि नौबत इतनी बिगड़ गई कि हमलावार पक्ष ने उनके ऊपर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले बाइक तोड़ी। इसके बाद मनोहरी ऋषि को इस कदर बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावार इस घटना के बाद मौके से फरार हो गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने कॉल कर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी। वहीं मृतक की मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों तक पहुंची, मातम पसर गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post