धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

कटिहार/सुमन
सिटीहलचल न्यूज़। बरारी प्रखंड अन्तर्गत सभी पंचायतो बरारी नगर पंचायत मे सरस्वती पूजा की धूम रही बरारी प्रखंड क्षेत्र मे सरस्वती पूजोनोत्सव को लेकर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। विभिन्न पूजा पंडालो व शैक्षिणिक संस्थानो मे पूजा अर्चना को लेकर छात्र छात्राओ मे कांफी उल्लास देखा जा रहा है। वही हर वर्ष तरह इस वर्ष भी श्रीराम जानकी ठाकुड़बारी गुरुबाजार के प्रांगण मे राष्ट्रपिता मेमोरियल कल्ब द्वारा अयोध्या के श्रीराम मंदिर के तर्ज पर भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाए गए है। जो लोगो का आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। इस दौरान यहां विद्यार्थियो के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। 
वही नगर पंचायत बरारी के स्मार्ट कल्ब गुरुबाजार एवं  ए - वन कल्ब रजक टोला द्वारा निर्मित पंडाल मे बंगाल निर्मित माता की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा टाली भट्टा, बरारी हाट, रेफरल चौक स्थित महंथ स्थान, अवध नगर आदि जगहो पर माता की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की जा रही है। मान्यता के अनुसार माह शुक्ल बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की दात्री मां सरस्वती का अवतरण हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post