सरस्वती पूजा देखने गए छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत

पूर्णिया। मीरगंज थाना क्षेत्र के चिकनी डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 8 के राधेश्याम दास के 15 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की अज्ञात वाहन की ठोकर से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई बताया जाता है कि गुरुवार के शाम करीब 7:00 बजे वह अपने दोस्तों के साथ गांव में ही सरस्वती पूजा देखने गया हुआ था उसी क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर से उनकी मौत हो गई रात्रि हो जाने के कारण परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन बच्चों का कोई अता-पता नहीं चल सका सुबह करीब 5:00 बजे ग्रामीणों द्वारा बच्चों का शव दमेली बंगाली टोल लोहा पुल के नीचे पड़ा हुआ था।
 इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं इसकी सूचना मीरगंज थाना को दिया गया वहीं मीरगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया की अज्ञात वाहन की ठोकर से यह एक्सीडेंट हुआ है शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है l

Post a Comment

Previous Post Next Post