14 कार्टून कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ कार चालक गिरफ्तार

सिटीहलचल न्यूज़।पूर्णिया जिले के के.नगर थाना क्षेत्र के बनभाग चौक स्थित मुस्कान होटल के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार से 14 कार्टून एक-एक सौ मिलीलीटर वजन के 1620 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स कोडीन युक्त सिरप बरामदगी के साथ कार चालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार वाहन जांच कर रही के.नगर थाना पुलिस ने सहरसा की तरफ से पूर्णिया जा रही सपेद रंग की बीआर 39 पीए 2109 इनोवा कार को बनभाग चौक के मुस्कान होटल पास पूर्णिया- सहरसा एनएच 107 पर रोक कर तलाशी लेते हुए कर से 14 कार्टून कोरेक्स कोडीन युक्त सिरप बरामद किया.
साथ ही कार चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. बरामद प्रतिबंधत कोरेक्स कोडीन युक्त सिरप के एक एक सौ मिलीलीटर वजन के बोतलों की संख्या एक हजार छह सौ बीस बताई गई है. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरेक्स कोडीन युक्त सिरप लदे वाहन की जब्ती के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post