कोढ़ा /शंभु कुमार
कटिहार (सिटीहलचल न्यूज़) बीते माह पुर्व कोढ़ा बाल विकास परियोजना की सेविकाओं के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में हड़ताल में शामिल थी ।जिस कारण विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आदेश से सेविका संघ कोढ़ा की प्रखंड अध्यक्ष बिन्दु कुमारी चौरसिया एवं प्रखंड सचिव मधु कुमारी को चयन मुक्त करने की कार्रवाई की गई थी।
वही इस चयन मुक्ति से वापसी हेतु निदेशक समाज कल्याण विभाग पटना के पत्र संख्या 99 दिनांक 6/01/2024 के आलोक में कोढा बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी मनीषा कुमारी की मौजूदगी में लिखित रूप से प्रखंड अध्यक्ष सेविका संघ बिन्दु कुमारी चौरसिया,सह सेविका केन्द्र संख्या 29 परियोजना कोढ़ा एवं सेविका संघ प्रखंड सचिव ने अपना योगदान दिया।वही मौके पर सेविकाओं ने सीडीपीओ को बुके देकर सम्मानित की साथ ही एक दुसरे के प्रति खुशी का इजहार करते हुए बधाइयां दी। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र की कई सेविकाएं मौजूद थीं ।