सड़क हादसे में एक युवक जख्मी, रेफर

कोढ़ा/शंभु कुमार 
कटिहार: सोमवार की देर संध्या कोढा थाना क्षेत्र के दादपुर महादलित टोले के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर समेली के सलेमपुर निवासी कुंदन कुमार उम्र 30 वर्ष वाइक सवार का अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हूआ जख्मी हो गया ।
 सूचना मिलते ही मौके पर कोढा पुलिस ने पहुंच कर सहयोग करते हुए इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा में कराया भर्ती।जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर स्वास्थ्य सेन्टर रेफर कर दिया गया ।प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्स ने बताया की सिर गंभीर रूप से चोटिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post