अयोध्या मे राममंदिर निर्माण निमित भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा मरधीया मे निकली

बरारी/सिटीहलचल न्यूज़
कटिहार: अक्षत कलश यात्रा पश्चिमी बारीनगर पंचायत के मिलिक टोला बजरंग बली स्थान से भ्रमण करते हुए कादर टोला होते हुए पासवान टोला से कालू बाबा स्थान होते हुए द्वारिका टोला तिवारी टोला होते हुए पूनः बजरंग बली के स्थान पर पहुँच कर समाप्त हुआ। इस कलस यात्रा में मरघिया पंचायत के सभी जनप्रतीनिधि एवं बरारी थाना पुलीस की गश्ती गाड़ी व पुलिस बल इस कलश यात्रा को सफल बनाने में साथ साथ सहयोग करती रही साथ ही युवा मुकेश कुमार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बरारी के नेत्रित्व में कलश यात्रा निकाली गई।
इन्द्रदेव मंडल चंद्रदेव मंडल करन मंडल मिथून मंडल कुशूम ठाकूर महेश मंडल विक्की कुमार पूर्व मुखीया निमातूर रहमान अजहरुत हक सरपंच प्रतिनिधि पंच मुज्मिल वर्ड सदस्य मोहम्मद आलम राजकुमार पासवान एवं समस्त राम भक्त उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post