बच गई बरारी प्रमुख व उपप्रमुख की कुर्सी जमकर खेला गया अबीर गुलाल


 बरारी/सिटीहलचल न्यूज़

कटिहार:बरारी प्रखंड के प्रमुख नस्तारा खातून व उप प्रमुख रैनी पर 29 दिसम्बर को 11 समिति सदस्यो ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था जिसको लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विशेष बैठक रखे हुए थे । 

जिसकी अध्यक्षता जैनुअल आबदीन पंचायत समिती सद्स्य के अध्यक्षता मे की गई और बैठक संचालन कार्यपालक पदाधिकारी पूरण साह ने किया उन्होने बताया कि बैठक मे 31 पंचायत समिती सदस्यो मे 29 सदस्य अनुपस्थित रहे तथा प्रमुख नस्तारा खातून मौजूद रही साथ ही दो पंचायत समिती सदस्य भी उपस्थित रहे । 

अन्य पंचायत समिती सदस्यो के अनुपस्थित रहने के कारण वर्तमान प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया । अब वर्तमान प्रमुख नस्तारा खातून व उप प्रमुख रैनी कौर अपने पद पर बनी रहेगी । जिसको लेकर प्रमुख के समर्थको मे खुशी की लहर दौड गई सभी लोगो ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाए तथा मिठाईया बॉटी तथा आतिशबाजी किए वर्तमान प्रमुख के समर्थको मे राजीव कुमार भारती एमएलसी प्रतिनिधि राजीव चौधरी विधायक प्रतिनिधि  आदि सैकड़ों के संख्या मे समर्थक मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post