पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया आम्रपाली यूनिट पूर्णिया बिहार आम्रपाली का स्थापना दिवस के उपलक्ष में इवेंट रखा गया था । जिसमें यूनिट की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , जिसमे सर्वप्रथम गायत्री मंत्र का उच्चारण हुआ तत्पश्चात् इतनी शक्ति हमें देना दाता का गीत गाया गया। उसके उपरांत केक काट खुशी मनाया।
सभी मेम्बर की सहमति से मीना सिंह ( प्रेसिडेंट) और विनिता सिन्हा (वाइस प्रेसिडेंट) उसके बाद सचिव उमा केजरीवाल और कोषाध्यक्ष सोनिका पाहुजा को रजिस्टर देकर उनको काम सौंपा गया। वही डॉक्टर रूबी, एडवोकेट सुष्मिता और अमृता वर्मा इनको मुख्य सलाहकार एवं उपसचिव डॉक्टर अर्चना को बनाया गया। वही चेयर पर्सन संतोष भारत ने यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया आम्रपाली यूनिट के कार्य पर प्रकाश डाला।
स्थापना दिवस में 5 नई सदस्य बनी है जिनका नाम है कंचन झा,कुमकुम,सोनिका पाहुजा,मेघा सिन्हा,कंचन गुप्ता।वही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया और राष्ट्र गान के साथ इस इवेंट को समापन किया।