जाप सुप्रीमो ने पीड़ित परिजनों से मिलकर 10 हजार की राशि देकर किया आर्थिक मदद

कोढ़ा/शंभु कुमार 
कटिहार (सिटीहलचल न्यूज़) जाप सुप्रीमो सह पुर्व सांसद पप्पू यादव ने कोढ़ा प्रखंड के मुसापुर पंचायत के शिक्षक ट्रेंनिग स्कूल के मैदान परिसर में पहुंच कर आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फिता काट कर उद्घाटन किया। वहीं इस दौरान कोढ़ा के जाप कार्यकर्ताओ व अध्यक्ष अखिलेश शर्मा, आयोजक बाबू शाहनवाज अफाक आलम साह, व फैसल शमशाद ने माला पहनाकर कर भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात उन्होंने अपने काफिले के साथ विगत दिनों पुर्व हत्या कर दिए गए मृतक लालमुनि यादव के घर कोढा थाना क्षेत्र के नंद ग्राम जरलाही पहुंचे ।इस दौरान जाप सुप्रीमो ने मृतक की पत्नी व उनके पुत्र वरूण से मुलाकात कर घटना के विषय में जानकारी ली । 

उन्होंने कहा कि इस कांड में जो भी दोषी पाये जाएंगे वह कानून से बच नहीं सकते हर हाल में सजा मिलेगी । पीड़ित परिवार को जाप सुप्रीमो ने सांत्वना देकर ढांढस बढ़ाते हुए कहा की हर हाल में इंसाफ दिलाने के लिए मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा जनसेवा ही मेरा लक्ष्य है।वही जाप सुप्रीमो ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग भी किया व मृत आत्मा के शांति प्रदान करने हेतु ईश्वर से मंगल कामनाएं किया । 


मौके पर जाप जिला महासचिव वकील दास, प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार साह, जाप जिला महासचिव संजय सवल, फलका प्रखंड अध्यक्ष तपसिल अहमद,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद बदरूद्दीन, प्रखंड प्रवक्ता इन्द्रदेव सिंह, छात्र नेता अनुपम आनंद,युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद पटेल , जिला अनुसूचित जाति जनजाति हीरालाल दास, मोहम्मद उमेर आलम छात्र नेता फलका ,अमर यादव पंचायत अध्यक्ष फुलवरिया, साबिर उर्फ झुन्नी पंचायत अध्यक्ष मखदमपुर,नीरज पटेल पवई पंचायत अध्यक्ष के अलावे अन्य जाप कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post