पार्षद ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर किया खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन

कोढ़ा/शंभु कुमार 
कटिहार। कोढा नगर पंचायत के पार्षद सह जिला भाजपा उपाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी उर्फ पिन्टु ने अपने आवास स्थित फलका रोड शिव मंदिर परिसर में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर सोमवार को खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया।इस दौरान कोढ़ा विधायक कविता पासवान ने पार्षद द्वारा किए जा रहे खिचड़ी प्रसाद में पहुंच कर प्रसाद का ग्रहण किया। 
भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर ने बताया कि कई वर्षों की हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तपस्या पूरी हुई है इनके ही मुख्य योगदान से सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अहम सफलता मिली है समस्त भारत वासी राममय की भक्ति में लीन हैं इसी खुशी में कोढ़ा नगर पंचायत में खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।वही इस खिचड़ी प्रसाद वितरण आयोजन में पुर्व समाजसेवी नवीन कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धर्मा धर्मा,मंडल महामंत्री अमित कुमार मंडल व अन्य की सराहनीय भूमिका देखी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post