कोढ़ा हाई स्कूल मैदान में संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी

कोढ़ा/शंभु कुमार 
कटिहार। कोढ़ा नगर पंचायत स्थित हाई स्कूल मैदान परिसर में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया।वही मंच का संचालन भाजपा विधायक प्रतिनिधि रमन झा के माध्यम से की गई।इस दौरान कोढा के उपमुख्य पार्षद रंजना राजन व अन्य वार्ड पार्षद ने भी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। भान में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से आमजनों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे से छोटे तबके के ग्रामीणों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दिखा कर आमजनों को जागरूक किया गया। साथ ही कार्यक्रम शिविर में फ्री मेडिकल कैंप एवं उज्ज्वला योजना,व अन्य  की जानकारी प्रदान हेतू स्टाल लगाए गए थे।फ्री मेडिकल कैंप में कई तरह की बीमारियों के लिए मुफ्त दवाइयां मरीज को दी गई।इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि रमन झा, भाजपा मंडल महामंत्री अमित कुमार मंडल ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर व अन्य भाजपा के नेता ने बताया की गांव गांव शहर शहर तक केंद्र सरकार की योजना पहुंचाई जा रही है।मोदी जी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है 2047 तक समस्त भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प लिया गया है वह दिन दूर नहीं जब हमारा भारत विकास के पहले पायदान पर अव्वल रहेगी ।वही इस मौके पर कोढ़ा नगर पंचायत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post