कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार। विगत दिनों में महेशपुर ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोला चौरसिया सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिसकी सूचना मिलते हैं कोढ़ा विधायक कविता पासवान प्राणपुर विधायक निशा कुमारी भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह विधायक प्रतिनिधि रमन झा ने उसके उनके आवास महेशपुर पहुंचकर उनसे मिलकर हाल-चाल जाना इस दौरान विधायक ने मुखिया प्रतिनिधि के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से मंगल कामनाएं की।