पूर्णिया। जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में गठित धावा दल, बचपन बचाओ आंदोलन और प्रयास जैक सोसाइटी द्वारा कस्बा ब्लॉक पूर्णिया में 3 ब्लॉक में कई जगह पर छापा मारी की गई जिसमें 4 बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। विमुक्त कराए गए 2 डगरूआ ब्लॉक , 1 अमौर ब्लॉक 1 रोटा बैसा ब्लॉक बाजार से कुल 4 बाल मजदूर 8 वर्ष से 14 वर्ष के है। चारो बालक अलग - अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है। वहीं इस मामले को लेकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गा शंकर यादव और अमरनाथ कुमार यादव , ने बताया कि यह छापेमारी BBA की सूचना के आधार की गयी है।
जिला धावा दल की एक टीम बनाकर की गयी छापेमारी। मालिक के ऊपर बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत 20000 हजार से लेकर 50000 तक का जुर्माना किया जाएगा साथ ही छह माह श्रम कारावास के लिए अभियोजन दायर किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय थाना में काम कराने वाले मालिक के ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है। वहीं सभी बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उनके आदेश पर बच्चे को बाल गृह पूर्णिया में रखवाया गया है। इस मौके पर दुर्गा संकर प्रसाद
(श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अमौर और श्रीनगर) , अमर नाथ यादव (श्रम परिवर्तन पदाधिकारी वैसा और डगरुआ) , मोहम्मद सज्जाद आलम ( जिला समन्वयक पूर्णिया),बचपन बचाओ आंदोलन तिर्की शेखर कम्युनिटी सोशल वर्कर प्रयास जैक सोसाइटी
यह धावा दल लेबर सुपरीटेंडेंट श्री जगनांथ पासवान के दिशा निर्देश द्वारा संचालित किया गया। धावा दल को सफल बनाने के लिए बचपन बचाओ आंदोलन भी पूर्ण रूप से सहयोग कर रहें है।रेस्क्यू के साथ-साथ विशेष रूप से जागरूक भी किया गया कई जगहों पर और शपथ पत्र भी भरवा गए