कंटेनर और बाइक में टक्कर,दो युवक घायल

किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर लोहागाड़ा पुल के समीप एलआरपी से ठाकुरगंज की ओर जा रही एचआर 38एक्स6160 नंबर की तेज रफ्तार कंटेनर ने बीआर 37 वाई 0790 नंबर की हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.जिसमे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों की पहचान रवि कुमार एवं राज कुमार कटहलबाड़ी दिघलबैंक निवासी के रूप में हुई है. 
घटना की सुचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजवाकर दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post