बैसा/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया। रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन के नेतृत्व में पु अनि संजय कुमार चौबे सहित पुलिस बल द्वारा रविवार को पांच फरार वारंटियों के घर पर इस्तेहार चिपकाया । रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि रौटा थाना कांड संख्या - 124 /23 के फरार आरोपी मो सोहिल के घर किशनगंज जिला के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत कठामठा गांव में उक्त आरोपी के घर इशतेहार चिपकाया गया है। वहीं उक्त कांड के ही आरोपी रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशा बाड़ी गांव निवासी मो हम्माद मसुद , मो मुबारक, मो अदनान, एवं मतीउर्रहमान शामिल है।
उक्त आरोपियों के फरार रहने के कारण अनुसंधानकर्ता पु अनि संजय कुमार चौबे ने न्यायालय में आरोपियों की घर की कुर्की के लिए आवेदन दिया था। उक्त आवेदन के आलोक में न्यायालय से इशतेहार चिपकाने का आदेश निर्गत हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर अब भी आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उक्त सभी आरोपियों के घर की कुर्की - जब्ती की जायेगी। वैसे उक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।