पूर्णिया। बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा की बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन की सरकार गिराकर भाजपा एवं RSS की गोद में बैठने की घटना को 85 % बहुजन SC/ST पिछड़े एवं अति पिछड़े तथा अल्पसंख्यक समाज के साथ धोखा क़रार दिया है । प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार ने बार -बार अपने निजी स्वार्थ एवं भ्रष्टाचारी सहयोगियों को बचाने के लिये गठबंधन बदल कर विश्वासघात का नया कीर्तिमान स्थापित किया है । बिहार में समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का ढोंग कर डॉक्टर लोहिया एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को तार -तार कर दिया है । समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नाडिस एवं शरद यादव जैसे ईमानदार एवं समाजवादी पुरोधा को भी धोखा देकर उनके अंतिम काल में राजनीतिक धोखे का शिकार बनाया है ।
प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक आदरणीय लालू प्रसाद यादव ने नितीश जी को राजनीतिक संजीवनी प्रदान करने का काम किया है । देश भर में पिछड़े वर्ग के अगुवा नेता के रूप में भाजपा विरोधी गठबंधन का चेहरा बनाने का प्रयास किया । बावजूद इसके नीतीश जी भाजपा एवं RSS के जाल में फसकर आत्मघाती क़दम उठा लिए । जिस प्रकार भाजपा एवं संघ परिवार ने देश के एक मात्र बहुजन नेत्री बहन मायावती को समर्थन देकर तथा मुख्यमंत्री बनाकर बहुजन नायक काशीराम एवं समाजवादी नेता माननीय मुलायम सिंह यादव के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया । उसी तर्ज़ पर कुछ ही दिनों में जद यू को भाजपा एवं RSS के लोग समाप्त करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं । प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने कहा की नीतीश जी बिहार में वर्षों से चली आ रही माँग , पिछड़ों की जाति आधारित गिनती एवं आरक्षण के दायरे को बढ़ाने तथा बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने जैसे माँग को लालू जी एवं तेजस्वी जी के प्रभाव से कार्यरूप देने का काम किया । इन कारणों से ही आरक्षण विरोधी सामाजिक न्याय तथा सांप्रदायिक तत्वों द्वारा सरकार को गिराने का निर्णय लिया गया ।
प्रोफ़ेसर आलोक ने जद यू विधान पार्षद राधाचरण सेठ ,मंत्री विजय चौधरी ,जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह एवं मुख्यमंत्री के क़रीबी अधिकारियों के यहाँ केंद्रीय एजेंसी ईडी एवं आयकर की छापेमारी से मुख्यमंत्री घिर चुके थे । जिस कारण माननीय नीतीश कुमार भाजपा की गोद में बैठने को मजबूर हो गए । प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने कहा कि राजद अब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान बचाने एवं डॉक्टर लोहिया एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को जन जन तक पहुँचाने के लिए तथा युवाओं को रोज़गार किसानों की तरक़्क़ी सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा ।