डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा को दी गई बधाई

बैसा (पुर्णियां) सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर भाजपा युवा नेता जय कुमार भगत ने दोनों को बधाई दी है। साथ ही भाजपा आलाकमान का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने बताया कि दोनों जमीनी स्तर के नेता है। इसलिए दोनों को इस तरह का सम्मान मिलना ही चाहिए था। उन्होंने बताया कि अब बिहार में विकास की रफ्तार बढ़ेगी। उन्होंने भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा को बधाई देते हुए कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में राजग को बिहार की जनता ने सरकार चलाने के लिए आशीर्वाद दिया था । पर राजनीतिक घटनाक्रम में बिहार की जनादेश का अपमान किया गया था। 
आज पुन: जदयू ने प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प को अपनाने का जो प्रण लिया है । इससे बिहार के विकास को नई गति मिलेगी । मालुम हो कि सूबे में राजग की सरकार बनने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।  शपथ ग्रहण समारोह के बाद भाजपा कार्यकर्तओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post