भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी, रात्रि विश्राम कोढ़ा में

कोढ़ा/शंभु कुमार 
कटिहार जिले के कोढा में राहुल गांधी के न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी की तैयारी के साथ प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है। सोमवार को डीएम रवि प्रकाश एवं एसपी जितेंद्र कुमार एसडीएम आलोक चंद्र चौधरी के साथ-साथ जिला के बड़े अधिकारियों ने राहुल गांधी के रात्रि विश्राम वाले स्थान कोढा थाना क्षेत्र के खेरिया गांव पहुंचकर उस स्थान का जायजा लिया।
इस दौरान एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र से राहुल गांधी की न्याय यात्रा आरंभ होकर बंगाल बॉर्डर तक जो कटिहार के लाभा तक का यह यात्रा प्रस्तावित है जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि 30 जनवरी के दिन यह यात्रा प्रस्तावित है उस दिन ट्रैफिक प्लान में भी कुछ बदलाव किया जाएगा। एसपी ने बताया कि कटिहार प्रशासन के साथ-साथ बाहर से भी इस यात्रा को लेकर स्पेशल फोर्स मंगवाया जा रहा है। वही इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव ,नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा, संजय सिंह, सहित अन्य कोढा कांग्रेस नेता के साथ जिला के नेता गण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post