तलाक के बावजूद भी लड़की के साथ हो रही थी यौन शोषण

पूर्णिया: तलाक के बावजूद भी छह महीने से लड़की के साथ हो रही थी यौन शोषण ताजा मामला बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चरैया पंचायत के वार्ड संख्या 13 घुसकीटोला गांव की है। जहां मुस्लिम रीति रिवाज के साथ एक लड़की की शादी मोहमद अनफद पिता यारिश घर नया टोली भाषिया निवासी के साथ हुई थी 6 वर्ष पहले और 2 साल तक आपस में दोनों रिश्ता निभाई और 2 साल के बाद दोनों के बीच में तलाक हो जाती है।और तलाक नामा में जो भी मोर देर का रुपया होता है। 
वह लड़का देखकर अपना छुटकारा कर लेता है। और कुछ ही महीने बाद लड़का फिर से इस लड़की को फोन करके रिश्ता बनाने का बात करते हैं और दोनों में आपस फिर से मिलना शुरू कर देते है।लड़की को शादी का झासा देते हुए  6 महीने से यौन शोषण करते आ रहे हैं देर रात रविवार को तकरीबन 10:00 बजे रात्रि को लड़की के घर के बगल में शादी थी इस दौरान लड़का आकर शादी का घर से  लड़की को लेकर लड़की के घर में दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर मे प्रवेश कर जाता है और दरवाजा लगा देता है।इस बीच में उनकी अपनी सगी भाभी लड़का को घर पर देख लेता है।और लड़की के परिवार लड़का के परिवार को सूचना देकर बुलाया गया ।लड़का का परिवार आकर बिना बात चित करते लड़की सहित लड़की के परिवार को मारपीट करते हुए लड़का को लेकर फरार हो जाते हैं।वही इस मामले में पिडित लड़की दोनों भाभी ने बताई की मुझे डरा धमकाकर अलग अलग जगह बदलकर मेरे साथ छह महीने से यौन शोषण करते आ रहे है।जब में उसको मना करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दिया जाता हैं।इस मामले को लेकर पिडित बायसी थाना मे लिखित आवेदन देकर अपने न्याय के लिए थाना प्रभारी से न्याय की गुहार रही है।इस मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष जहांगीर अंसारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर एफ आई आर दर्ज की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post