कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार आर्या की अध्यक्षता में आगामी 10 फरवरी 2024 से होने वाले एमडीए फाइलेरिया कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीएलटीएफ वैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बैठक में भाग लेते हुए मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बताया इस कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी जीविका दीदी आशा दीदी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने कहा कि 2 वर्ष से 5 वर्ष तक एवं 6 वर्ष से 14 वर्ष तक उसके ऊपर के लोगों को डोज का जो निर्धारण है उसी के अनुरूप दिया जाएगा । जिससे की व्यापक रूप से प्रचार प्रचार भी आवश्यक है।
साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया गया कि जो फाइलेरिया रोग के निदान हेतु डोज है वह खाना खाने के बाद लेना है और बच्चों को या अन्य लोगों को जो दवा के लिए जो टीम बनेगी टीम के सामने ही दवा खानी है ।और इस महामारी से बचने का रामबाण दवाई है अगर किसी प्रकार का कोई लक्षण आता है तो आप तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आ जाए।वही इस वैठक बैठक में मुख्य रूप से भीबीडीएस अमरनाथ सिंह , बीएमसी शमयारा प्रवीण, ओमकार ठाकुर पिरामल प्रतिनिधि पल्लवी झा,एच एन एस ,एम आर टी जीविका व कई आशा कर्मी मौजूद थे।