कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार। कोढ़ा बाल विकास परियोजना की सेविका ने अपने अपने संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को, अतिकुपोषित, सामान्य कुपोषित, गर्भवती महिलाओं,व धात्री महिलाओं के बीच टेक होम राशन का वितरण किया।वही इस दौरान कोढ़ा की सेविका बिन्दु चौरसिया,नुतन झा,रीणा , शिरोमणि, रोशिता, प्रियंका हांसदा ,बंदना रीता, शांति हांसदा, प्रेमलता, सुनिता,सुनिता पोद्दार,सीमा रानी मीना, चुन्नी, सांवरा,पिंकी ,डेजी ,इंदु व अन्य ने गर्भवती, धात्री, कुपोषित , अतिकुपोषित लाभुकों के बीच उचित स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उनके पोषण हेतु खाद्य सामग्री का पाकेट बना कर टेक होम राशन का अपने अपने केंद्रों पर वितरण की ।
इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी मनिषा कुमारी व महिला पर्यवेक्षिका सोनम कश्यप ने बताई की उचित स्वास्थ्य देखभाल व पोषण प्रदान करने हेतु प्रत्येक माह सेविकाओं के द्वारा चयनित लाभुकों के बीच खाद्य सुरक्षा के तहत विशेष सफाई सफाई का ध्यान में रखते हुए टेक होम राशन का वितरण किया जाता है।वही इस वितरण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई लाभुक व ग्रामीण मौजूद थे।