कोढ़ा पुलिस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर दिखी मुस्तैद

कोढ़ा /शंभु कुमार 
कटिहार। मंगलवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर अपने काफिले के साथ व प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बिच राहुल गांधी कोढा के खेरिया पहुंचे। इस दौरान आदर्श कोढ़ा थाना अध्यक्ष आलोक राय अपने पुलिस टीम के द्वारा खुद से विभिन्न चौक चौराहा का जायजा लेते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से बेहतर बनाये रखने हेतु मुस्तैद दिखें।कोढा नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहा पर सांसद राहुल गांधी की एक झलक पाने को लोगों की भीड़ का सैलाब देखा गया ।हालांकि राहुल गांधी मिलने की उम्मीद को लेकर लोग  दुर्गा स्थान चौक के अलावे विभिन्न चौक पर लोगों की नजरें टिकी रही ।लेकिन उनके नहीं रुकने  के कारण लोग निराश होते दिखे गये । 
इस दौरान राहुल गांधी का स्वागत भटवाड़ा पंचायत के चरखी गांव के  खिलाड़ियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वहीं राहुल गांधी करीब 5:30 बजे कोढा के खेरिया बाजार पहुंचे जहां पर लोगों की उन्हें देखने हेतु काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी ।वही रात्रि विश्राम स्थल बेलाल चौक के समीप कड़ी सुरक्षा के बीच काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।वही इस यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलिक्का अर्जुन खगड़े, जयराम रमेश व अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कोढा कांग्रेस नेताओं के बीच हर्ष का माहौल देखा गया ।वहीं इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला स्तरीय एवं  प्रखंड स्तरीय नेतागण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post