राजबंधु कन्हैया,धमदाहा
पूर्णिया। यूं तो कोडीन युक्त कफ सिरप अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा में लगभग सभी दवा दुकान पर सिमित मात्रा में उपलब्ध है फिर भी अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के इलाके में ना कफ सिरप पीने वाले की कमी है और ना ही इसे उपलब्ध कराने वाले की ही. परिणाम है कि अनुमंडल मुख्यालय स्थित कल्याण छात्रावास के बाहर सहित अनुमंडल मुख्यालय के कई प्रतिष्ठित पर संस्थान के बाहर किनारे में कफ सिरप कि खाली बोतल भारी संख्या में देखी जा सकती है. बावजूद इसके ना औषधि विभाग द्वारा और ना ही प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा कोडीन युक्त कप सिरप की बिक्री करने वाले पर कार्रवाई की जा रही है. बताना मुनासिब होगा कुछ माह पूर्व प्रशिक्षु डीएसपी सह धमदाहा के तत्कालीन थाना अध्यक्ष सीमा देवी ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित कई प्रतिष्ठान पर कोडीन युक्त सिरफ कि सूचना पर छापामारी भी कि थी परंतु विडंबना कहिए या संयोग पुलिस की एक्सरसाइज बर्बाद चली गई.
हालांकि अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के इलाके में चारों ओर कहीं भी कफ सिरप आसानी से प्राप्त करने के बाद लोगों की जुबान पर आम है. लोगों का कहना है अनुमंडल मुख्यालय में चाय दुकान से लेकर बनमनखी रोड की तरफ जाने वाले मवेशी दुकान एवं जूते चप्पल की दुकानों में कफ सिरप की बिक्री सरे आम की जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सुचना के आलोक में औषधि निरीक्षक से संपर्क कर औचक निरीक्षण किया जाएगा. कफ सिरप का अवैध कारोबार करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.