बरारी /सुमन कुमार
कटिहार। बरारी प्रखंड के शिशिया पंचायत में जीपी डीपी योजना अन्तर्गत ग्रामसभा का आयोजन मुखिया सबीला खातून की अध्यक्षता में शिशिया पंचायत में किया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत से विकास योजनाओ का चयन करने के उद्देश्य से वर्ष 23/24 में जो काम अपूर्ण है उसे पूरा कर लेना है एवं वर्ष 24/ 25 में नये योजना का चयन कर काम को सुचारू रूप से चालू कर पूरा करना है।
मौके पर जनप्रतिनिधि जाबिर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि एम डी जमाल वार्ड सदस्य सामाइले नबी वार्ड सदस्य मोसम मंडल उप मुखिया प्रतिनिधि नासीम वार्ड सदस्य और पंचायत के विभिन्न वार्ड सदस्य एवं सरकारी कर्मचारी पीआर एस राजकुमार पंचायत सचिव समय कुमार राम आवाश सहायक सुल्तान मजहरी पीटी ए रणविजय सिंह कार्यपालक सहायक इमरान अंसारी इत्यादि मौजूद थे।