बिजली विभाग का चला डंडा 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज



रूपौली/विकास कुमार झा 

पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना इलाके में बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में 10 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. टीकापट्टी थाना में बिजली अधिनियम के तहत पकड़े गए लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है,


उनमें टीकापट्टी थाना क्षेत्र के धूसर टीकापट्टी पंचायत के 7 लोगों पर जिसमें जितेन्द्र कुमार मंडल पिता मिश्री मंडल 9,308 रूपए, सुलोचना देवी पति परमानंद मंडल पर11,403 रूपए, मोती मंडल पिता बनारसी मंडल पर 10,149 रूपए,सौरव कुमार पर 10,373 रूपए,चमक लाल मिर्धा पर 9,410 रूपए लख्खी चंद्र मिर्धा 10,149 रुपए पिता सभी ईश्वर चन्द्र मिर्धा,शिला देवी पति शंभु नाथ साह पर 10,149 रूपए  शामिल हैं,सभी पर कुल 70  हजार 941 रूपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं मोहनपुर ओपी क्षेत्र के विजय लालगंज पंचायत के रामधनी शर्मा पर 62,290,जिरा देवी पति उमेश साह 39,000 हजार रुपए,कांप पंचायत के बलिया मोहम्मद कासिम के ऊपर 51,523 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।विभाग ने की लोगों से अपील: जेईई आदित्य कुमार ने आम लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है. वह कार्यालय में आकर कनेक्शन ले सकते हैं. वैध कनेक्शन के बिना या दो दो महीने से अधिक बकाया रहने पर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों पर कार्रवाई निश्चित है, अभियान में जेईई आदित्य कुमार  के अलावा सहायक अभियंता धमदाहा नीरज कुमार सिंह,आकाश कुमार 

 मानव बल मनतोष कुमार आदि शामिल थे।बिजली विभाग सक्रिय: मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब रूपौली प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हो. यहां समय-समय पर बिजली विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाए जाते हैं. जहां आए दिन बिजली चोरी करते कई लोग पकड़े जाते हैं. विभाग की ओर से इन पर कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन लोगों पर कुछ खास असर होते नहीं दिख रहा। जेईई आदित्य कुमार ने बताया यह अभियान लगातार चलता ही रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post