पूर्णियाँ/मनोज कुमार
जलालगढ़ थाना क्षेत्र के मिश्री नगर सौतारी चौक से 2 दिनों से लापता एक 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। युवक का शव उसके दूसरे घर के निकट ही बोरा में बंद पत्ते से ढ़का हुआ मिला है। मृतक की पहँचान मनोज सिंह के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है
वही परिजन और ग्रामीणों का थाना के प्रति भी आक्रोश हैं, लोगो का आरोप है कि थाना में आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने बच्चें को ढूंढने की कोई जहमत नहीं उठाई
वही परिजन ने बताया कि उसके कुछ दोस्त रविवार को उसे घर से बुलाकर ले गए थे। जिसके बाद से वह गायब था। फिलहाल मौके पर पहुँच पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं हत्या के इस मामले में लडक़ी का एंगल नजर आ रहा है।