कोढा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज मुख्य पार्षद महासंघ के उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत



कोढ़ा/ शंभु कुमार 


मंगलवार को जिला मुख्य पार्षद महासंघ की वैठक का आयोजन किया गया। जिसमें की सर्वसम्मति से कोढा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह को  जिला मुख्य पार्षद महासंघ ने जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया।


वही मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह को उपाध्यक्ष की कमान सोपै जाने के दौरान उन्होंने सीटी हलचल संवाददाता से विशेष मुलाकात में बताया की मुख्य पार्षद महासंघ में शामिल सभी मुख्य पार्षद को इस विश्वास की उम्मीद के लिए सभी का अभार व्यक्त करता हूं।मुझे जो नई ज़िम्मेदारियां सौंपी गई है उस पर मैं सदा इमानदारी से मुख्य पार्षद की सभी समस्या की मांगों को सड़क से सदन तक अपनी आवाज को बुलंद करते हुए मांग उठाता रहूंगा।

साथ ही महासंघ के विचारधारा पर चल कर महासंघ को तेज धारदार तरीके से पूरी मजबूती के साथ सभी मुख्य पार्षद के हितों व अधिकार के लिए कार्य करता रहूंगा ।वही इस मौके पर कई नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post