कोढा /शंभु कुमार
कोढा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका डेजी कुमारी, इन्दु कुमारी,शानु प्रवीण,शहजादी शिरोमणि,रोशिता, प्रियंका हांसदा,बंदना,रीता,सुनिता ,रीना ,मीना व अन्य ने,आंगनबाड़ी केंद्रों पर 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन रश्म अदा की ।बाल विकास परियोजना अधिकारी मनिषा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताई की हर महीने की 19 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया जाता है ।
अन्नप्राशन दिवस का कार्यक्रम मंगलवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया गया। प्रखंड बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका सोनम कश्यप व गायत्री ने बताई की विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविकाओं के द्वारा 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। साथ ही उन्हें पूरक पोषाहार के विषय में आवश्यक जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित धात्री महिलाओं को पोषक आहार से संबंधित भोजन के बारे में जानकारी दी गई। वही लाभुकों के अपने बच्चों को पोषण से भरपूर आहार खिलाने के लिए प्रेरित कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक सब्जी दाल दाल हरी सब्जियां इत्यादि का प्रदर्शनी भी किया गया।
प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका द्वारा अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर धात्री माताओं को पोषाहार संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धात्री माता ने भाग लिया बाल विकास परियोजना कोढा पर्यवेक्षिका द्वारा इस अवसर पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं को पूरक पोषाहार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बच्चों को अन्नप्राशन करती हुई सेविकाओं के द्वारा कटोरी व चम्मच भी बांटा गया।