कोढ़ा/शंभु कुमार
पूर्णिया स्थित जाप पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समक्ष और जन अधिकार पार्टी (लो०) प्रदेश महासचिव सह प्रभारी आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में कटिहार के फलका प्रखंड प्रमुख पति कंचन मंडल जी को पार्टी के जिला सचिव पद पर एवं पिरमोकाम पंचायत के मुखिया विनोद कुमार मिर्धा को जाप जिला महासचिव पद पर और निरंजन ठाकुर को जिला सचिव पद पर, अशोक कुमार पोद्दार जी को फलका प्रखंड अंतर्गत रहटा पंचायत के जाप किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष के पद पर मनोनित करते हुए कटिहार जिला कमेटी में अहम जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सबों को मनोनीत करते हुए कहा कि समाज एवं सामाजिक कार्य के प्रति आपकी कर्मठता, कार्यक्षमता एवं अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए आप सबों को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक कटिहार और पूर्णिया में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी समाज एवं सामाजिक हित में काम करते हुए पूरी निष्ठा के साथ संगठन की मजबूती में अपना योगदान देंगे। पप्पू यादव ने सबको तहे दिल से माला पहनाकर सम्मानित किया और ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
वहीं जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लौटने के बाद कंचन मंडल, विनोद मिर्धा ने बताया कि जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा आमजनों की मदद व जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर हम अपने कई साथियों के साथ जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये।वही कोढ़ा प्रखंड के रौतारा मुखिया मोo नाजिम , विकास मंडल , मोo सरताज , मोo खोबैब आलम सहित कई लोगों ने जाप सुप्रीमो आदरणीय पप्पू यादव के समक्ष सदस्यता ग्रहण किया। वही दुसरी तरफ रौतारा मुखिया ने बताया कि पार्टी के हितों के लिए संगीत संगठन को मजबूत करने के साथ धारदार तरीके से अपनी भूमिका निभाते हुए कार्य करता रहूंगा।